गुमला : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा बजार से गुमला अजाद बस्ती व टोटो के 7 लोग ऑटो में सवार होकर आने के दौरान टोंटाबीं के पास गुमला की ओर से तेज गति के हाइवा जा रहा था सबसे पहले घाघरा से गुमला की ओर आ रहे मोटरसाइकिल को मारा टक्कर एक की मौत घटना स्थल पर हो गया।
मोटरसाइकिल सवार युवक का मोटरसाइकिल के पीछे ऑटो था जिसमें फेरी का काम करने वाले गुमला, बिहार व बंगाल के रहने वाले युवक है ट्रक से बचने के दौरान ऑटो पलटी हो गया और पांच को गंभीर चोट आई है एक रिम्स रेफर। घायलों में सदाम मोमिन, असलम, अमरूल सेख, अंकित गोप पिता प्रमोद गोप टोटो, अजिमुल मोमिन, बंगाल, बिहार, और गुमला, टोटो के बजार हाट करने वाले है। सभी का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा एक की हालत गंभीर जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया।
घटना के बाद मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खांन अपने टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर घायल सभी मजदूर वर्ग के युवक से मिल कर जाना हाल चाल और चिकित्सक से बेहतर इलाज करने की अपील किया है।