झारखंड के 12 सहित देशभर के कुल 62 कोल ब्लॉक की जल्द होगी नीलामी

बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड सहित देशभर के कुल 62 कॉमर्शियल कोल ब्लॉक नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसमें झारखंड के 12 कोल ब्लॉक शामिल हैं। बता दें, इसे लेकर कोल मंत्रालय की तरफ से पूर्ण पारदर्शिता और अधिकतम राजस्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस तरह केंद्र सरकार 2047 तक कोल मंत्रालय कोयले में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने और ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त करने के उद्देश्य से वाणिज्यिक कोल ब्लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेगा। इसमें बिना अंतिम उपयोगकर्ता प्रतिबंधों के करीब 62 ब्लॉक को पेश किए जाने का अनुमान है। इन वाणिज्यिक ब्लॉकों से प्राप्त कोयले को आवंटियों के लिए बाजार में मुफ्त बेचने की अनुमति है।

वर्ष 2020 में शुरू हुई थी कॉमर्शियल कोल ब्लॉक की नीलामी

साल 2020 के जून महीने में वाणिज्यिक कोल ब्लॉक नीलामी की शुरुआत की गई थी उसके बाद से कोयला मंत्रालय ने पिछले 9 दौर में करीब 256 मीट्रिक टन की अधिकतम क्षमता वाले 107 कोयला ब्लॉक नीलामी सफलतापूर्वक कर ली है। जिसमें से अबतक कुल 11 वाणिज्यिक कोल ब्लॉक शुरू भी हो चुके हैं। बात करें पिछले वर्ष की तो वाणिज्यक कोल ब्लॉकों के 17.5 MT कोल का उत्पादन किया जा चुका है। वहीं भौगोलिक विशेषताओं की उचित जानकारी की सुविधा के लिए बोली लगाने वालों को कोयला मंत्रालय की तरफ से PM गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर कोयला ब्लॉक पोर्टल विकसित किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles