19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

60 सदस्यों का दल खाटू धाम के लिए रवाना

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री श्याम मण्डल, रांची के 60 सदस्यों का दल बुधवार को हवाई मार्ग से दिल्ली होते हुए जयपुर से खाटू धाम (राजस्थान) के लिए रवाना हुए। दल के लोग 23 फरवरी 2023 रिंगस में पवित्र निशान (ध्वजा) का पूजन कर ये दल रिंगस से खाटू धाम की यात्रा 17 किलोमीटर की दूरी तय कर पवित्र निशान (ध्वजा) को श्री श्याम प्रभु को अर्पित करेंगे।

दिनांक 24 फरवरी 2023 को श्री श्याम मण्डल का 60 सदस्यों का दल सालासर धाम में दर्शन एवम धोक लगाकर 25 फरवरी 2023 को पुष्कर जी के लिए प्रस्थान करेगा तथा एक दिन के विश्राम के पश्चात 26 फरवरी 2023 को रांची के लिए प्रस्थान करेगा ।

इस निशान पद यात्रा में मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, अमित जलान, नितेश केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, विक्रम परसरामपुरिया, रत्न मोर, विकाश पाड़िया, शशि बागला, श्वेता बंका, मीना देवी गोयल, जीतेश अग्रवाल आदि शामिल हैं ।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles