26.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया

बिरसा भूमि लाइव

भरनो (गुमला): तीन सदस्यीय स्टेट टीम द्वारा शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय के प्लस हाई स्कूल भरनो और बालक मध्य विद्यालय भरनो का औचक निरीक्षण किया। टीम में कमला सिंह, जयकिशन कुमार और दिव्यानी कुमारी शामिल हैं। टीम द्वारा इस क्रम में शिक्षक छात्र उपस्थिति पंजी एमडीएम, पेयजल शौचालय, बिजली की जांच पड़ताल की। साथ ही विद्यालय में आईटीसी लैब चालू है कि नही, प्रयोगशाला चालू है कि नही, लाइब्रेरी चालू है कि नही ये सब देखा गया, निरीक्षण के उपरांत टीम जो खामियां पाई गई उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही टीम के सदस्यों ने क्लास रूम में घूम-घूम कर छात्र छात्राओं से भी हो रही पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछताछ किया।

इस पर बच्चो द्वारा सही-सही जबाब दिया गया, जिसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा संतुष्ठ दिखे। वहीं प्लस टू हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास नही होने पर प्राचार्या को जल्द ही स्मार्ट क्लास शुरू करने का निर्देश दिया गया, वहीं बालक मध्य विद्यालय में प्रयोगशाला को जल्द शुरू कराने का निर्देश टीम के सदस्यों ने दी।

इस क्रम में विद्यालय के एचएच द्वारा विद्यालय के कई समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने की मांग स्टेट टीम से किया गया। इस मौके पर बीईईओ शांति मुन्नी तिर्की, बीआरपी समीम एजाज, सुधीर कुमार साहू, सीआरपी विजय कुमार, अर्जुन केशरी, वरदानी टोप्पो, अवधेश मिश्रा सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles