बिरसा भूमि लाइव
गुमला : शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों का गुरु गोष्ठी में की गई समीक्षा समीक्षा बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुमला ने सभी प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की दिशा में चल रहे कार्यों को सुचारू रूप से चलाने हेतु पीरामल फाउंडेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत 17 विद्यालयों में बच्चों की लर्निंग आउटकम बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिये गये। इस कार्य में भी पीरामल फाउंडेशन की टीम मदद कर रही है बच्चों में पढ़ने लिखने की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से रीड लॉन्ग एप्लीकेशन भी डाउनलोड कराया गया। मौके पर पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मोहम्मद मुहसीन, गांधी फैलो शिवम् प्रजापति आदि मौजूद थे।