बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को खरीफ सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विशेष टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने किसानों को खरीफ मौसम में आए सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को किस प्रकार से आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए इससे संबंधित समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सुखाड़ के कारण आर्थिक क्षति का सामना करने वाले किसानों को मुख्य रूप से झारखंड राज्य सुखाड़ राहत योजना से जोड़ने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण से जोड़ने आदि का भी निर्देश दिया। इसके अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं से भी किसानों को जोड़ते हुए उन्हें इस सुखाड़ की स्थिति में सहायता प्रदान करने की बात कही।
इसके साथ ही उपायुक्त ने किसानों को डेमॉन्सट्रेशन के लिए कृषि क्षेत्र में उन्नत राज्यों /जिलों में ले जाने की बात कही। जिसके लिए उन्होंने वैसे राज्यों को चिन्हित करने को कहा जहां का क्लाइमेट गुमला जिले से मिलता जुलता हो एवं इस डेमॉन्स्ट्रेशन में ऐसे किसानों को चुनने को कहा जो स्वयं सिख कर दूसरे किसानों को भी सीखा सकें।
लिफ्ट इरिगेशन योजना के तहत हॉर्टिकल्चर एवं कृषि विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस योजना में डुप्लीकेसी न हो इसका ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक किसानों को उक्त योजना का लाभ देने को कहा।इसके अलावा किसानों के हित से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।