बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर मुख्यालय के अल्बर्ट एक्का चौक के पास बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे स्कूटी की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान चैनपुर थाना रोड निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद गुलजार के रूप में की गई। इस दुर्घटना में इम्तियाज का दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों एवं स्कूटी चालक द्वारा बस स्टैंड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक आनंदपुर गांव का रहने वाला था किसी काम से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। तभी अल्बर्ट एक्का चौक के पास मुर्गा खरीदने जा रहे इम्तियाज को टक्कर मार दी जिससे इम्तियाज गिर पड़ा और घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने उसे सड़क से उठाकर किनारे छांव पर रखा स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूटी में 3 लोग सवार थे। जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी इम्तियाज को टक्कर दे मारी वही स्कूटी चालक ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह गंभीर रूप से घायल इम्तियाज को अस्पताल में भर्ती करा कर उसका पूरा इलाज करवाएगा।