बिरसा भूमि लाइव
गुमला : भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित नवनिर्मित रामजानकी, राधाकृष्णा एवं हनुमान मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पहला दिन शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आचार्य राजकुमार पाठक के द्वारा मंदिर प्रांगण में विधिवत ध्वाजारोहण कर कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमे हजारों महिला, पुरूष, युवतियां और बच्चियां पैदल यात्रा कर डोम्बा पारस नदी से विधिवत जल उठाया और कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के जयघोष से पूरा डोम्बा गांव भक्तिमय वातावरण में तब्दील हो गया। वहीं कलश यात्रा नगर भृमण कर नवनिर्मित मंदिर पहुंची।
इस कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने शिव पार्वती, राधा कृष्णा, श्रीराम सीता, हनुमान, गणेश जी का वेश धारण कर शामिल हुए। मंदिर परिसर में कलश स्थापना की गयी। मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को विधि विधान से ध्वाजारोहण, कलश यात्रा, भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को मंदिर परिसर में वेदी पूजन, जलाधीवास और हवन किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से लोहरदगा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत उपस्थित रहेंगे। मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में आचार्य की भूमिका रामकुमार पाठक निभा रहें हैं। इस पांच दिवसीय मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमिटी के अध्यक्ष गोपेश्वर महतो, कुलदीप कुमार, संजय जयसवाल, रमेश जयसवाल, संजू महतो, गोपाल महतो, शिवा महतो, सुधीर केशरी, कृष्णा महतो, राजू केशरी, अमोद केशरी सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी।
वहीं कलश यात्रा के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर काफी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।