24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

कोटाम नवा टोली कुवा से एक शव बरामद, ग्रामीणों में दहशत

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोटाम नवाटोली के स्कूल के समीप से स्वर्गीय बिगना उरांव के कुआं से एक अज्ञात शव को आज शुक्रवार को सुबह बर्तन धोने के लिए कुएं के पास पहुंची महिलाओं ने देखा जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय कोटाम फिकेट प्रभारी व चौकीदार के अलावा जनप्रतिनिधियों को दी गई जिसके बाद जिप सदस्य तेतरू उराँव कोटाम पंचायत मुखिया पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चवकीदार मुमताज अंसारी ने शव को बाहर निकालवाया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है मृतक लाल रंग के शर्ट और जींस जूता पहना हुआ है जिसकी उम्र लगभग 30 से 40 के बीच है।

हालांकि बताया जा रहा है की बुधवार को कुदरा सिसई गांव से बड़ा मेहमान के रूप में कुछ लोग पहुंचे थे आशंका जाहिर की जा रही है कि उन्हीं में से किसी का शव हो सकता है हालांकि पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है वहीं शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अब तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि मृतक कौन है और किस तरह से घटना हुई है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles