28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान शिविर में 85 यूनिट ब्लड संग्रह

बिरसा भूमि लाइव

रांची: मारवाड़ी युवा मंच, झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स व रॉलिक के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्वर्णिभूमि बैंक्वेट हॉल, डंगरांटोली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल और सचिव विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान प्रभारी पिंकेश खंडेलवाल, विष्णु अग्रवाल ने बताया कि सभी रक्तदान करने वालों को मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया। रक्तदाताओं के लिए जूस, कॉफी, बिस्कुट, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने मे नागरमल सेवा सदन ब्लड बैंक के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ का पूरा सहयोग मिला। मंच परिवार नागरमल सेवा सदन की टीम का आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम के सयोजक उज्ज्वल मुरारका, कौशल टेकरीवाल थे ।

मौके पर मंच के पूर्व अध्यक्ष मुकेश काबरा, प्रभात साबू, राजकुमार अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबडा, अर्जुन सिंघानिया, विशाल पड़िया और मण्डलीय उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव रोहित पोद्दार, अभिषेक नरसरिया व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles