बिरसा भूमि लाइव
रांची: जेसीआई रांची ने 19 फरवरी 2023, रविवार को अपने कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में 74 यूनिट रक्तदान संस्था के सदस्यों के द्वारा किया गया, इस शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान करने वालों को प्राउड डोनर का सर्टिफिकेट के साथ-साथ नाश्ता का पैकेट एवं जूस दिया गया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी अरविंद राजगढ़िया ने कहा कि अपने खून से अगर किसी का जान बचाया जा सके इससे बढ़कर खुशी किसी और कार्य में नहीं मिलती। जेसीआई रांची के डायरेक्टर ब्लड जेसी अंकित मोदी ने कहा कि रक्तदान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह हमें अनेक बीमारियों से बचाता है एवं दूसरों का जान भी बचाता है।
इस शिविर को सफल बनाने में जेसीआई रांची के सचिव जेसी तरुण अग्रवाल एवं रजत आनंद, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुगम सरावगी, संकेत सरावगी व अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। इस शिविर का संचालन रोहित दयानी, यश जालान एवं उमंग ताईवाला ने किया।