बिरसा भूमि लाइव
रांची: केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले स्वर्गीय यूएम पालो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन 11 और 12 मार्च को बीआइटी मेसरा और हजारीबाग में किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेश त्रिपाठी ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एजीएस रविंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय सचिव दीपक कुमार, एआरएस अनुरंजन एक्का और आरसी सदस्य के तौर पर दिनेश शिंकु, सुधीर कुमार, अर्चना शेखर शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में झारखण्ड केनरा बैंक के 7 टीमों ने हिस्सा लिया।
11 मार्च को पहला मैच रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने आसानी से जेडआइ रांची को हराया। दूसरा मैच भी क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने सीपीएस रांची को हराया। तीसरा मैच सीवीएच रांची ने जेडआइ रांची को हराया और दिन का अंत मैच में धनबाद ने जेडआइ रांची को हरा कर प्रतियोगिता से बहार कर दिया। दूसरे दिन के मैच का आयोजन हज़ारीबाग में किया गया, जिसमें केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के डीजीएस और होस्ट शशि कुमार बागे ने किया।