गुड्डू साहू
चैनपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर चैनपुर सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी वोटिंग सुबह 7 बजे से ही बूथों पर लोगों का आना शुरू हो गया था। महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स में काफी उत्साह दिखाई दी। चैनपुर में संध्या 5:00 बजे तक 64% मतदान हुआ। इस साल कई नये मतदाता का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है पहली बार वोट डालने आए वोटर्स अशोक सिंह, सत्यम कुमार, राहुल कुमार, विकाश कुमार, छोटी केसरी, कल्याणी कुमारी, कृति कुमारी नये मतदाताओं ने कहा कि वह इस बात को लेकर काफी उत्साहित है कि अब सरकार बनाने में उनकी भी अहम भूमिका होगी। अच्छी सरकार की उम्मीद में पहली बार उन्होंने ईवीएम मशीन का बटन दबाया। साथ ही विकाश कुमार ने कहा कि वोट डालना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, आप अपने बाकी काम बाद में करें लेकिन सबसे पहले वोट डालने आये।
अगर कोई सरकार को बिना वोट डाले कोसता है तो यह गलती नागरिक की है, जब आपने ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सही प्रत्याशी को नहीं चुना तो शिकायत किस बात का करेंगे। अगर आगे आप अपने जिले की तरक्की चाहते हैं तो तुरंत मतदान करने आये। पहली बार वोट डालने की खुशी सभी मतदाताओं के चेहरे से झलक रही थी। आज के युवा को पता है कि उनका एक वोट देश की तरक्की के लिए कितना महत्वपूर्ण है ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाकर हुई खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी। चैनपुर में कई वोटिंग सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है लोग मतदान के बाद यहां तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।