बिरसा भूमि लाइव
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 59वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को चैंबर भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित है। चैंबर के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि चैंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु है। इस अवसर पर हमें संपूर्ण झारखण्ड के अग्रणी उद्योगपति, व्यवसायी व प्रोफेशनल्स के अलावा प्रमुख विशिष्टजनों की उपस्थिति का अवसर प्राप्त होता है।
चैंबर के स्थापना से अब तक पिछले 63 वर्षों से फेडरेशन को राज्यस्तरीय स्वरूप देने की दिशा में माननीय पूर्व अध्यक्षों ने तत्कालीन परिवेश के अनुसार बेहतरी के कई प्रयास किये हैं। वर्तमान सत्र में भी इस प्रयास को आगे बढ़ाया गया है। चैंबर न सिर्फ व्यापार-उद्योग की उन्नति के लिए कार्यरत है बल्कि जन समस्याओं के समाधान के लिए भी उतनी ही सक्रियता से प्रयत्नशील है। साथ ही उन्होंने चैंबर के आयोजित 59वीं वार्षिक आमसभा में प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों व प्रोफेशनल्स से शामिल होने की अपील की।