बिरसा भूमि लाइव
रांची: हरमू रोड स्थित दिंगबर जैन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। शिविर एकल युवा रांची, जेसीआई उड़ान, जेसीआई रांची, एनएचआरसीसी, पुरुषश्री, ब्राह्मण समाज, तेरापंथ युवा, मारवाड़ी युवा मंच महिला साखा, जीतो रांची, टीम हेल्प, टीम ग्रीन और अन्य कई संगठन मिलकर लगाया। एकल अभियान की इस शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया किया गया।
शिविर में एकत्रित रक्त, सदर अस्पताल रांची में थैलेसीमिया का इलाज करा रहे बच्चों को जाएगा। इस शिविर के आयोजन के संयोजक प्रिया पोद्दार, अर्पित रूंगटा, रथिन वर्मा, सागर अग्रवाल, पूजा बगाड़िया, कीर्ति मारू, राधा ड्रोलिया, अमन जैन, निपुण जैन, अरिहंत जैन, देवेश जैन, प्रियंका जालान, पूजा सरावगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी वनबंधु परिषद् के मीडिया प्रभारी श्रीमती कृति मारू ने दी।