श्री श्याम मंडल का 56वां वार्षिक महोत्सव गौ पूजन के साथ शुरू

बिरसा भूमि लाइव

रांची : श्री श्याम मण्डल, रांची का 56वां वार्षिक महोत्सव गुरुवार 21 सितम्बर को गौ पूजन एवं गौ सेवा के साथ अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रारम्भ हुआ। प्रातः 8 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्रीश्याम मन्दिर में भव्य आरती हुई जिसमें भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। आरती के पश्चात् श्रीश्याम मण्डल के लगभग 50 सदस्यों की टोली ने श्रीश्याम प्रभु का जयकार करते हुए सुकुरहुटू गौशाला के लिए प्रस्थान कर गौशाला में पूरे विधि-विधान से गौ माता का पूजन वन्दन किया एवं गौशाला स्थित मन्दिर में सामूहिक संकीर्तन कर तत्पश्चात गौशाला में स्थित सभी गौ माताओं को बड़े ही श्रद्धा भाव से गुड़, चोकर, रोटी, हरी सब्जी एवं दलिया खिलाया।

इस अवसर पर गौमाता का पूरा प्रांगण श्रीश्याम प्रभु एवं गौमाता के जयकारों से गूंज रहा था। साथ ही गौ सेवा के पश्चात् रोली चावल से गौमाता का तिलक कर 56वां श्रीश्याम मोहत्सव की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया गया।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव परसरामपुरिया, अशोक लाठ, सज्जन सराफ, सर्वेश बागला, अंकित मोदी, विवेक ढांढनियां, अनिल ढांढनियां, ज्ञान प्रकाश बागला,  राकेश सारस्वत, प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा।  कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्रीश्याम मन्दिर से श्रीश्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः श्रीश्याम मन्दिर पहुंचेगी। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles