28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

यूको बैंक कर्मचारी संघ की चुर्तथ वार्षिक आम सभा संपन्न

बिरसा भूमि लाइव

  • संघ के नए अध्यक्ष बने गोस्वामी मृणाल

रांची: झारखंड राज्य यूको बैंक कर्मचारी संघ की चुर्तथ वार्षिक आम सभा रविवार को होटल रिटीट्र कानटीनेटल मेन रोड में हुई। आम सभा में मुख्य अतिथि यूको बैंक के अंचल प्रमुख रमेश सिंह उपस्थित थे।

वही, एआईयूसीबीएफ के प्रसिडेंट एवं जनरल सक्रेटरी कॉमरेड के विजयन और कॉमरेड सीएम पटेल के साथ जेपीबीइए जनरल सक्रेटेरी यूपी सिंह और कॉमरेड अमन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी और विशेष कर निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गयी। इनमें पांच दिवसीय बैंकिंग पर चर्चा, बैंककर्मी के पेंशन पर विचार, नयी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का मांग, अवशिष्ट मुद्दों का निष्पादन, सभी बैंकिंग वर्गों में समुचित स्टाफों की भर्ती ताकि बेहतर ग्राहक सुविधा सुनिश्चित किया जाये आदि पर चर्चा हुई।

नयी गठित कार्यकारणी समित में चेयरमेन नारद पाल, अध्यक्ष गोस्वामी मृणाल, सचिव ओम प्रकाश वर्मा बनाये गये।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles