सदर अस्पताल में भर्ती, स्थिति नाजुक रहने के कारण रांची रिम्स रेफर
गुमला: गुमला रांची एनएच सिसई रोड नदी टोली के समीप अज्ञात वाहन ने 40 वर्षीय मजदूर को टक्कर मारा । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है । इलाज स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया। घायल मजदूर का पहचान जोहन किस्पोट्टा है। जो रश्मि नगर गुमला में रहकर मजदूरी का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला के सिसई रोड नदी के पास अज्ञात वाहन ने एक 40 साल के युवक को टक्कर मार कर फरार हुआ गंभीर हालत में राहगीरों ने बेहतर उठा कर इलाज के सदर अस्पताल लाया । युवक का नाम जोहन किसपोटा पिता पतरस किसपोटा गांव रश्मी नगर सिसई रोड डेरा में रह कर मजदूरी का काम करता है सर पर, चेहरा, और पैर पर गंभीर चोट आई है । वहीं चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया। घटना के जानकारी पर मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खांन सदर अस्पताल पहुंच कर घायल युवक का इलाज में सहयोग किया।