बिरसा भूमि लाइव
परिजनों के अनुसार मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के घोडाटाँगर निवासी सोहना उरांव ने छत पर लगे पंखा के हुक के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के जानकारी देते हुये मृतक के परिजनों ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन सोहना अपने दोस्त के साथ देवाकी बाबाधाम मेले में गया था लेकिन घर लौटने के क्रम में वह घाघरा में दोस्त को छोड़ कहीं चला गया। इस दिन शाम को वह घर नही पहुँचा। शुक्रवार को सोहना सिकवार गाँव के टोंगरी में था जिसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर सोहना को अपने घर घोडाटाँगर ले गए।
परिजनों ने बताया कि विगत तीन चार दिनों से उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नही थी। सोहना के शुक्रवार को मिलने के बाद शनिवार को उसे इलाज के लिए रांची ले जाने वाले थे। लेकिन शुक्रवार रात्रि में ही सोहना ने छत पर लगे पंखे के हुक के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एस आई रवि उरांव घटना स्थल पहुँच शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस।