28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

20 सदस्यीय बीएयू छात्रों का दल हिसार में आयोजित एग्रीस्पोर्ट्स -2023 में लेगा भाग

रांची: देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष एग्रीस्पोर्ट्स -2023 का आयोजन 20 से 24 फरवरी तक चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) में होगा. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस खेल स्पर्धा में देश के 64 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे.

इस अखिल भारतीय कृषि कृषि विश्वविद्यालयों की खेल स्पर्धा में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 20 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल भाग लेगा. कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने गुरुवार को बीएयू के छात्र-छात्राओं के दल को रवाना किया और शुभकामनाएं दी. उन्होंने अनुशासन और खेल की भावना के साथ स्पर्धाओं में भाग लेने और खेल स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन से बीएयू का नाम रौशन करने की बात कही.

मौके पर डीएसडब्लू डॉ डीके शाही ने बताया कि आयोजक के निर्देशानुसार सभी आवश्यक स्पोर्ट्स कीट्स छात्रों को मुहैया कराया गया है. कहा कि सभी चयनित विद्यार्थी हिसार में आयोजित एग्रीस्पोर्ट्स -2023 में बीएयू के एम्बेसडर होंगे. स्पर्धाओं में समय और टीम लीडर एवं कोच के मार्गदर्शन का विशेष ध्यान रखेंगे.

टीम कोच डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष एस्ट्रोटर्फ पर सभी स्पर्धाओं का आयोजन होगा. बीएयू का छात्र दल कुल 15 खेल स्पर्धाओं में भाग लेगा. दल के कोच शेर खान होंगे. अनिशा टुडू और शुभम किशन छात्र दल का नेतृत्व करेंगे.

 

यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ नीरज कुमार ने बताया कि 7 दिवसीय कैंप में छात्र-छात्राओं को निरंजन शर्मा ने कोचिंग तथा रोशन हबील लेगून ने ट्रेनिंग प्रदान की. छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 15 खेल स्पर्धाओं के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया.
छात्र दल ने खेल स्पर्धाओं से सबंधित दिशा-निर्देश का पालन कर बेहतर प्रदर्शन की बात कहीं. मौके पर एचएन दास व संजय राय भी मौजूद थे. से छात्रों को अवगत कराया.

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles