बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर थाना अंतर्गत डहुडड़गांव के पास शनिवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक कार संख्या जेएच 01 बीआर 1623 अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार सवार 5 लोगों में से रांची निवासी 54 वर्षीया आभा केसरी व बेटी 38 वर्षीय नेहा केसरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 8 वर्षीय बच्चा शिवीन केसरी को मामूली खरोच आई है चालक नवीन केसरी एवं उनके ससुर ताराचंद केसरी को मामूली चोटें आई है। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पूरा परिवार एक कार द्वारा रांची से टांगीनाथ धाम जा रहे थे इसी दौरान डहुडड़ गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को उठा कर थाना ले आई है।