बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी में दिनदहाड़े शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक तालाब के पास से बाइक सवार दो अपराधियों ने 2 लाख लूटकर फरार हो गये। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि अरुण कुमार थड़पकना के एक्सिस बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया। वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है ।