बिरसा भूमि लाइव
गुमला : बुधवार को गुमला स्थित इंडोर स्टेडियम में 2 दिवसीय (15 एवं 16 मार्च) जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। टूर्नामेंट में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।
टूर्नामेंट में अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया। टूर्नामेंट का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा।।
2 दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।