बिरसा भूमि लाइव
गुमला : गुमला में एक 14 वर्षीय बच्चा गाड़ी से बचने के क्रम में गड्ढे में जा गिरा । जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान उसका मौत हो गया । गुमला – घाघरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी रामप्रसाद ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ठाकुर शौच करने के लिए साइकिल से जा रहा था ट्रक से बचने के क्रम में वह गड्ढे में जा गिरा। उसे चोट लगी । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भर्ती कराया गया जहां उसे रेफर सदर अस्पताल गुमला कर दिया गया।
गुमला सदर अस्पताल आने के क्रम में ही पवन ने दम तोड़ दिया । जिससे उसका मौत हो गया । मृतक पवन ठाकुर अपने पिता का मात्र एक संतान था जिसके कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।