12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल

बिरसा भूमि लाइव

रांची : झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं, छात्र अपना परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों- jac.jharhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाना होगा। अपने परिणाम तक पहुंचने के लिए, छात्रों को परिणाम पोर्टल पर अपने एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि अंकित करनी होगी।

जैक इंटर का रिजल्ट मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह, प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो जैक अध्यक्ष ने जारी किया। बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए।

JAC कक्षा 12 के परिणामों के लिए, टाइप करें – Result (स्पेस) JAC12 (स्पेस) Roll Code (स्पेस) Roll Number और मैसेज को 56263 पर भेजें। एक टेक्स्ट संदेश के रूप में, जेएसी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 उसी पर भेजा जाएगा। आर्ट्स संकाय में 93.3 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए। कॉमर्स में 90.60 बच्चों ने कामयाबी हासिल की, जबकि साइंस संकाय में 72.70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 89.22 प्रतिशत रहा प्रोविजन परीक्षा का रिजल्ट।

राज्यभर में 740 एग्जाम सेंटर पर कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स हैं, इनमें से 68203 पास हुए हैं। वहीं 72.70% छात्रों की 1st डिवीजन आई है।

इस साल 25907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 23235 पास हुए हैं, कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60% रहा है, जबकि 61% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है।

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles