अग्रसेन भवन में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 103 लोगों ने किया रक्तदान

बिरसा भूमि लाइव

रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसपर पर महाराजा अग्रसेन भवन अपर बाजार के परिसर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहां उपस्थित सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन एवं स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान गाया।

अग्रवाल युवा सभा, रांची के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने एवं स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल युवा सभा के संयुक्त तत्वधान में अग्रसेन भवन के सभागार में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

पुर्वाहं 11 बजे से संध्या 6 बजे तक चली इस मेगा रक्तदान शिविर मे 103 लोगों ने रक्तदान किया। सम्पूर्ण परिसर तिरंगे के तीनों रंग से सुसज्जित था एवं साज-सज्जा का अवलोकन कर सभी आगंतुक देश प्रेम और समर्पण की भावना से भावाकुल हो गये। अग्रवाल सभा अध्यक्ष एवं अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष सौरभ बजाज ने इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन से आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्पगुच्छ, पौधे एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

ब्लड डोनेशन कैंप कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के सदस्यों एवं उनके साथियों ने रक्तदान किया तथा सभी रक्त दाताओं को प्रस्सति प्रमाण पत्र देकर किया गया। रक्तदान प्रभारी हर्ष जालान एवं विवेक टिबड़ेवाल ने पूरी व्यवस्था को संभाला। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं अन्य भारी मात्रा में उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला एवं अमित बजाज ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles