2.64 करोड़ कार्ड धारकों को प्रति माह 1.36 लाख मी. टन खाद्यान्नों का हो रहा वितरण : मनोज कुमार

बिरसा भूमि लाइव

रांची: भारतीय खाद्य निगम झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना झारखंड के सभी 24 राजस्व जिलों में 25,210 उचित मूल्य दर की दुकानों के माध्यम से राज्य सरकार के सहयोग से 2.64 करोड़ कार्ड धारकों को प्रति माह लगभग 1.36 लाख मी. टन खाद्यान्नों (5 किलोग्राम चावल एवं गेहूं) का नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के साथ-साथ वर्तमान में अन्य कल्याणकारी योजना जैसे मध्याह्न भोजन योजना जैसे पीएमपोषण योजना/ पीएम शक्ति योजना), डब्लूबीएनपी के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है । वितीय वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अलावा, लगभग 1.68 लाख मिट्रिक टन अतिरिक्त खाद्यान्न अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत झारखंड के लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया है। मनोज कुमार शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनवरी 2023 से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क खाद्यान्न को प्रत्येक लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने हेतु भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र कृतसंकल्प है । इसमें राज्य सरकार का भी निरंतर समर्थन प्राप्त है।

मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, झारखंड यह सुनिश्चित करता है कि खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा प्रत्येक जिले में उपलब्ध रहे। वर्तमान में भी झारखंड क्षेत्र लगभग 02 माह का बफर स्टॉक बनाये हुए है, जो कि राज्य की खाद्य आवश्कताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा प्रत्येक जिले में उपलब्धकराने हेतु राज्य के सभी जिलों मे भारतीय खाद्य निगम द्वारा 42 गोदामों मे करीब 3.85 लाख एमटी भंडारण क्षमता उपयोग किया जा रहा है ताकि भंडारण और वितरण मे किसी भी तरह की परेशानी ना हो। यह भंडारण क्षमता और बढ़ाने हेतु भी लगातार कदम उठाये जा रहे हैं।

इसी क्रम मे पिछले एक वर्ष मे पाकुर और डाल्टनगंज मे करीब 23000 एम.टी. क्षमता को बढ़ाया गया है तथा आने वाले कुछ दिनों मे रेहला (गढ़वा) व गिरिडीह मे करीब 15000 एमटी क्षमता बढ़ने वाला है। साथ ही इटखोरी, चाईबासा, दुमका, और पोड़ेयाहाट में करीब 60000 एमटी क्षमता आने वाले कुछ महीनों के अंदर बढ़ाया जाने वाला है। प्रेसवार्ता में डीजीएम अभिषेक सिन्हा, एजीए नीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles