बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड सभागार में आयुष्मान कार्ड, टेलीमेडिसिन संबंधित कार्यशाला प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला ई डिस्टिक मैनेजर अमर हार्डमारे सीएससी मैनेजर रंजन नंदा, अभिषेक कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालकों को आयुष्मान कार्ड, टेलीमेडिसिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सीएससी मैनेजर अभिषेक कुमार राय नें आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया की सरकार के द्वारा 5 लाख रुपये रूप का मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जो किसी भी राशन कार्डधारियों का बनना है और जिनका बन चुका है उनका ई केवाईसी कराना है। सीएससी मैनेजर रंजन नदां ने टेलीमेडिसिन के बारे में बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर किसी भी प्रकार की दवा चाहे वो आयुर्वेद हो या एलोपैथ हो अपने घर मंगा सकते हैं और डॉक्टरों से भी अपनी बीमारी के बारे में घर बैठे बात कर सकते हैं।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को कड़ी फटकार लगाई साथ ही कुछ प्रज्ञा केंद्र के लाइसेंस को रद्द करने की भी बात कही। साथ ही सभी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पंचायत भवन में बैठे कर लोगों की समस्या का समाधान करें और अधिक से अधिक लोगों को सरकार की मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाएं।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी, चैनपुर विपीआरओ राम कुमार यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हुलेश प्रसाद, बेन्दोरा पंचायत मुखिया सुशील दीपक मिंज, रामपुर मुखिया दीपक खलखो के साथ प्रखंड के सभी मुखिया एवं प्रखंड के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।