24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

कल से चार केंद्रों में शुरू होगी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड में कल से होने वाले मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा की तैयारी प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है। चैनपुर मुख्यालय में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें लुथरन उच्च विद्यालय, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट हाई स्कूल एवं बारवे हाई स्कूल के नाम शामिल हैं।

प्रशासन की ओर से चारों केंद्र में सीसीटीवी पेयजल, शौचालय एवं पंखे की व्यवस्था की गई है। ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इधर चैनपुर बीडीओ डाॅ. शिशिर कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी विद्यार्थी को नकल करते पकड़े जाने पर उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles