बिरसा भूमि लाइव
कई कारणों से दोनों के बीच चल रहा था मनमुटाव
चैनपुर (गुमला): चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड में घर में घुसकर मामा भीगना को गोली मार कर हत्या के प्रयास मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह घटना शुक्रवार की देर रात लगभग 9 बजे अंजाम दी गई थी। और अपराधी मौके से फरार हो गए थे। चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले एक अपराधी बरवेनगर निवासी अजबुल मियां उर्फ आजो पिता सुल्तान मियां को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है।
चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि जख्मी ईबरार खान का आरोपी अजमल मियां के साथ पहले से ईटा बनाने एवं दोनों का खस्सी बकरी खरीद बिक्री के लेनदेन को लेकर अंदरूनी विवाद था। पूर्व में अजबुल मियां के पिता को मवेशी काटने के आरोप में चैनपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था। जिस संबंध में अभियुक्त अजबुल मियां को संदेह था कि इसके पिता को इमरान खान के द्वारा ही पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया गया था। इन्हीं सब कारणों को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था।
इबरार के द्वारा भी लोगों के पास यदा-कदा कहा जाता था कि अजबुल को हम को मारना है जिसकी सूचना अजबुल को किसी माध्यम से लग गई जिस कारण अजबुल भी आक्रोश में था। जिसके बाद शुक्रवार को अजबुल मियां के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। गोली चलाने वाले आरोपी स्कूल की पहचान जख्मी अबरार खान के द्वारा कर लिया गया। और अपने व्यान में भी अजबुल मियां उर्फ आजो के द्वारा गोली मारकर जख्मी करने की बात स्वीकार की है। छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह एएसआई राजेश कुमार एवं सैट 12 एवं रिजर्व गार्ड मौजूद थे।